उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने बताया कि किसानों के हित में प्रदेश सरकार अनेको कल्याणकारी एवं फसल उत्पादन में लाभकारी योजनाएं संचालित कर उनकी आय दोगुनी करने में भरपूर सहयोग दे रही है किसान वर्ष भर मेहनत कर खेत की जुताई बुवाई निराई सिंचाई एवं खाद डालकर फसल तैयार करता है फसलों में विशेषकर खरीफ व रबी की फसलें होती हैं खेती किसानी में किसान के पूरे परिवार की मेहनत लगती है समर्पित एवं कड़ी मेहनत करते हुए परिवार को अच्छे ढंग से पालन पोषण की आशा बनाए रखकर किसान फसल तैयार करता है किंतु यदि अधिक वर्षा, आंधी तूफान, पाला, बर्फबारी, ओले कीट फसली रोगों आग जैसे आपदा आ गई और फसल नष्ट हुई तो किसान की पूरी मेहनत और लागत बर्बाद हो जाती है ऐसी स्थिति में किसान परेशान होता है।उन्होंने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ सभी इच्छुक एवं जरूरतमंद किसानों तक पहुंचाते हुए क्षतिपूर्ति की धनराशि किसानों को समय से उपलब्ध करा रही है इस योजना अंतर्गत वर्ष 20017-18 के खरीफ 2017 में 28692 लाख बीमित कृषकों द्वारा 31 459. 94 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बीमा कराया गया जिसमें से योजना के प्रावधानों के अनुरूप 2908 लाख कृषकों को 0.41 करोड़ की छत पूर्ति का भुगतान किया गया। रबि में वर्ष 2017-18 मैं योजना अंतर्गत 22 296 लाख बीमित कृषकों द्वारा 20545.55 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बीमा कराया गया जिसमें 11 78 कृषकों को 0.54 करोड रुपए की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया। वर्ष2018-19 के खरीफ 2018 में योजना अंतर्गत 16 379 बीमित कृषकों द्वारा 18566.80 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बीमा कराया गया जिसमें योजना के प्रावधानों के अनुरूप 3332 कृषकों को 1.28 करोड़ रुपए क्षतिपूर्ति का भुगतान कराया गया रबि वर्ष 2018-19 मैं योजना के अंतर्गत 14487 बीमित कृषकों द्वारा 142 82 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बीमा कराया गया जिसमें से 1475 कृषकों को 0.6653 करोड़ रुपए की छत पूर्ति का भुगतान किया गया। वर्ष2019-20 के खरीफ 2019 में योजना के अंतर्गत 16012 बीमित कृषकों द्वारा 14705.42 हेक्टेयर क्षेत्र में बीमा कराया गया जिसमें 1194 कृषकों को 0.3371 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया। रबि वर्ष 2019 -20 में 180 54 बीमित कृषकों द्वारा 15710.41 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बीमा कराया गया जिसमें 5522 कृषकों को 5.007 करोड रुपए की छात्रवृत्ति का भुगतान किया गया इस प्रकार वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक जनपद में कुल 115920 बीमित कृषकों द्वारा 11 52 70 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फसलों का बीमा कराया गया जिसमें 15 609 कृषकों को 8.2394 करोड रुपए की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार से भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जो 1 दिसंबर 2018 को लागू की गई जिसमें कृषकों के परिवारों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपए पीएफएमएस के माध्यम से सीधे बैंक खाते में प्रदान किया जाता है यह धनराशि चार चार महीने के अंतराल में दो हजार रुपए की किस्तों में प्रदान की जाती है। जनपद चित्रकूट में प्रारंभ वर्ष 2018-19 मैं 143 148 पात्र का स्कोर के सापेक्ष 70105 कृषकों को प्रथम किस्त के रूप में धनराशि 140.21 लाख रुपए एवं वर्ष 2019-20 मैं शासनादेश के अनुसार 11 जून 2020 से लघु एवं सीमांत कृषकों के साथ-साथ बृहद कृषकों को शामिल करते हुए 152 552 पात्र कृषकों के सापेक्ष 120 429 कृषकों को किश्तवार धनराशि 794.986000 लाख रुपए तथा वर्ष 2020-21 वर्तमान में कुल 161 223 पात्र कृषकों के सापेक्ष 1411 45 कृषकों को किश्तवार धनराशि 13757.90 लाख रुपए पी एफ एम एस के माध्यम से सीधे बैंक खाते से प्राप्त हो रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.