उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय की उपस्थिति में थाना संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कोतवाली करबी में किया गया।
जिलाधिकारी ने पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भूमि संबंधी मामले आज प्राप्त हुए हैं उनका थाना दिवस के बाद मौके पर जाकर तत्काल निस्तारण कराएं तथा अभियान चलाकर जो सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किए हैं उनके खिलाफ कार्यवाही कराई जाए प्रत्येक दशा में भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिए श्रेणी तीन के जितने भी प्रकरण हैं उन पर भी सख्त कार्यवाही कराएं।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार यादव, तहसीलदार कर्वी दिलीप कुमार सहित संबंधित अधिकारी व कानूनगो तथा लेखपाल मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.