*मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा ने ली पंचायत समिति छीपाबडौद में योजनाओ की समीक्षा बैठक*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया छीपाबड़ौद आज दिनांक 22.10.2019 को पंचायत समिति सभागार भवन छीपाबडौद में ग्राम विकास अधिकारी,कनिष्ट सहायक एवं ग्राम रोजगार सहायकों ली। बैठक में पंचायतीराज विभाग से जुड़ी सभी योजनाओ की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अपूर्ण आवासो को पूर्ण करने एवं 2019-20 के बकाया लक्षो को पूर्ण करने पर जोर दिया गया साथ ही महानरेगा अंतर्गत अधिक से अधिक श्रमिको को रोजगार देने हेतु निर्देश दिए।बैठक के दौरान महानरेगा में श्रमिक नियोजन कम होने एवं अधिक संख्या में आवास अपूर्ण होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए बीएफटी को श्रमिक नियोजन बढ़ाने एवं अपूर्ण आवास 31 अक्टूम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए श्रमिक नियोजन एवं आवास पूर्ण नही करवाने पर बीएफटी को हटाने के निर्देश विकास अधिकारी को दिए गये। बैठक में विकास अधिकारी धीरज कुमार, सहायक अभियंता,कनिष्ठ तकनिकी सहायक एवं अन्य स्टाफ बैठक में उपस्थित रहे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया