राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडौद में हर माह की भाँति नि:शुल्क नेत्र जाँच एवं लैन्स प्रत्यारोपण का 112 वाँ शिविर भारत विकास परिषद शाखा छीपाबडौद के तत्वावधान में जिला अंधता निवारण समिति बांरा के सहयोग से स्वर्गीय श्री गोपाल धनकर की पुण्य स्मृति में मथरी बाई नंदकिशोर,पन्नालाल धनकर पीपल खेडी वालों के सहयोग से श्री सतगुरू सेवा संघ ट्रस्ट आनन्दपुर द्वारा मंगलवार को आर्य समाज भवन हाट चौक में लगाया गया। शिविर प्रभारी नरेन्द्र बाठला ने बताया कि डॉ. शबा फिरदौस एवं बद्रीप्रसाद धनकर द्वारा भारत माता के चित्र को दीपप्रज्वलन एंव माल्यार्पण कर शिविर का शुभारम्भ किया गया शिविर में डा.फिरदोस एवं सतगुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय अनन्तपुर की विशिष्ट चिकित्सकों की टीम द्वारा 375 मरीजो की जाँच कर निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गई एवं 130 मोतियाबिंद ऑपरेशन के योग्य पाये गये मरीजों को चिन्हित कर सतगुरू संकल्प नैत्रचिकित्सालय आनंदपुर भैजा गया और सभी मरीजों को भोजन के पेकिट वितरित किये गये मागरोल, बांरा,
अकलेरा ,अटरू,छबड़ा,मनोहरथाना,कोटा,सांगोद
किशनगंज, के मरीज नि:शुल्क जांच और ऑपरेशन करवा रहे है | महेन्द्र नागर,लक्ष्मीकांत गौत्तम,गोविन्द गोठानिया,दीपक जैन, अनिल जैन,नरेश मालव आदि भारत विकास परिषद के सदस्यों समाजसेवी रूपचंद शर्मा एवं जगदीश चन्द्र गोयल एवं लोकमाता अहिल्या देवी होल्कर चेरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य मुकेश मोर्य, गोविन्द गूर्जर, मधु सूदन, हरिओम, ओमप्रकाश का सहयोग रहा अब तक कुल 112 शिविरों में 49828 मरीजों की जाँच कर निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गयी एवं 16352 मरीजो के आपरेशन किये जा चुके है——
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया
You must be logged in to post a comment.