उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
खेतासराय, जौनपुर : थाना खेतासराय पुलिस, एस0ओ0जी0 जौनपुर व सर्विलांस जौनपुर की संयुक्त टीम द्वारा 04 शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 01 कुन्तल अवैध गांजा व 1 कट्टा व 1 जिन्दा कारतूस 315 बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर एवं क्षेत्राधिकारी शाहंगज जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत प्र0नि0 खेतासराय मय हमराह ,एस0ओ0जी0 टीम जौनपुर के उ0नि0 धर्मवीर सिंह मय हमराह एवं प्र0 सर्विलांस मय हमराह शाहगंज व सरपतहां में घटित घटना में अभियुक्तों के बारें में तलाश / दबिश कर ही रहे थे कि जरिये मुखबिर खास की सूचना पर भुड़कुड़हा मोड़ बैरियर पर दिनांक 22.09.2020 को चार गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से 01 कुन्तल अवैध गांजा व अभियुक्त विजय विश्वकर्मा के कब्जे से 01 कट्टा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । अभियुक्तगण शातिर किस्म के गांजा तस्कर हैं अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व पुलिस की कार्यवाही से इस प्रकार के अपराधों को अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
अभिषेक शुक्ला उत्तर प्रदेश सम्पादक
You must be logged in to post a comment.