राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां अंता 4 दिसम्बर अंता कस्बे में नागर धाकड़ पंचायत की बैठक अजीतपुरा धाकड़ समाज के मंदिर पर सम्पन्न हुई बैठक में कुछ मुद्दे समाज के सामने रखे गए जिन पर सभी ने सर्वसमिति से प्रस्ताव पास कर दिया ओर समाज मे सभी को साथ लेकर चले चाहे वह अमिर हो या गरीब हर समाज बंधु अपनी समस्या समाज के मंच पर रख सकता है भव्य मंदिर निर्माण के लिए व्यापक इस्तर पर कार्ययोजना बनाई गई और इस पर प्रगति जारी है भव्य मंदिर का निर्माण अंता में होगा जिसके लिए बुज़ुर्ग ओर युवा रोज मंदिर पर श्रम दान भी कर रहे है ।बैठक में रामविलाश जी नागर (कानूनगो) , जगदिश जी नागर, हरिप्रसाद जी नागर, रामकिशन जी नागर, धनजी बाबा, श्याम जी नागर, सूरजमल जी नागर, रामरतन जी नगर,देवलाल जी खालोतिया, नरेश जी नागर, चंद्रप्रकाश जी नागर, हेमराजी नागर, त्रिलोक जी नागर , निर्मल नागर, पप्पू जी नागर, महावीर जी नागर , प्रेम जी नागर, मूलचंद जी नागर, अभिषेक नागर, महावीर बीरा , अशोक नागर, हेमंत नागर, चेतन नागर, रामनिवाश नागर, सोनू जयपुर, मुकुट नागर, राजू जी नागर, पुष्कर नागर, गिरजी जी नागर, दीपू नागर, कपिल नागर , नवीन नागर, लीलाधर नागर, भीमराज नागर , महावीर पीटीआई तुलसीराम नागर, हिमांशु नागर, धनराज सेठ ,राजेश नागर,सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान
You must be logged in to post a comment.