राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में होली के खूंट से ल्हासी नदी की पुलिया की ओर पुलिया और होली के खूंट के बीच की घाटी पर वृद्ध दंपत्ति चौकी निवासी महिला और पुरुष से दो युवक ₹5000 छीनकर भाग निकले पीड़िता महिला पार्वती बाई मीणा पत्नी रामकिशन मीणा निवासी चौकी ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि मैं और मेरे पति रामकिशन पुत्र बिरधीलाल जाति मीणा निवासी चौकी गांव से छिपाबड़ोद साहूकारों के पैसे जमा कराने के लिए छिपाबड़ोद आए थे उस दौरान हम हनुमान चौराहे से सीधे शीतल बगीची होते हुए बनियों की पुलिया से होली के कूट की ओर आ रहे थे उसी दौरान नदी से ऊपर चढ़ते समय घाटी पर चढ़कर होली के कुंड की तरफ आ रहे थे कि अचानक पीछे से काले कलर की मोटरसाइकिल पर दो बदमाश आए और हमारे हाथों में पैसे देखकर बदमाशों ने हाथ से झपट कर पैसे छीन लिए और ₹5000 लेकर दोनों बदमाश लुटेरे फरार हो गए उसके बाद हमने चिल्ला चोट शुरू करते हुए उनके पीछे भागने की कोशिश की मैं और मेरे बुजुर्ग पति हम दोनो होली के खूंट पर पहुंचे तब तक दोनों लुटेरे बदमाश मोटर साइकिल लेकर भाग निकले उस दौरान मैंने वहां मौजूद दुकानदारों से और सभी से कहा उस दौरान सब इकट्ठे होकर इधर-उधर देखने लगे लेकिन दोनों बदमाशों का पता नहीं चला और उसके बाद वहां मौजूद दुकानदारों और अन्य राहगीरों ने छीपाबड़ौद पुलिस थाने में सुचना दी जिसपर पुलिस ने पहुंचकर वहां लगे दुकानों में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करते हुए जानकारी जुटाने लगे। मोटरसाइकिल सवार दोनों लुटेरे बदमाशों की फुटेज चैक करने के दौरान दोनों लुटेरे बदमाश बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार होकर नदी की पुलिया से होली के खूंट पर जाते हुए दिखाई दिए और होली के खूंट से गढ़ी चौक की तरफ निकल गए जिनकी तलाश में पुलिस दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज खंगालती रही।यह घटना दोपहर दो बजकर पैंतालीस मिनट के लगभग की बताई जा रही है। जबकि मोटरसाइकिल सवार दोनों लुटेरे बदमाशों ने चेहरों पर मास्क या किसी प्रकार का कोई कपड़ा नहीं बांध रखा था।ओर न मोटरसाइकिल पर आगे पीछे नंबर लिख रहे थे। मोटरसाइकिल के आगे जय श्री श्याम लिखा हुआ था जिसके आधार पर भी लोगों ने
लुटेरे बदमाशों की तलाश शुरू कर दी पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की महिला ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि छिपाबड़ोद में कुछ दुकानदारों के बकाया पैसों का हिसाब करने और कुछ ब्याज जमा कराने के लिए हम ₹5000 लेकर छिपाबड़ोद आए थे उस दौरान दो मोटरसाइकिल सवार बदमाश आए और बुजुर्ग दंपत्ति देखकर महिला और पुरुष से ₹5000 छीन कर भाग निकले।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.