मौत बनकर झूल रहे बिजली के जर्जर तार

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बेहट सहारनपुर बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सड़क से कुछ ही ऊंचाई पर लटक रहे बिजली के तारो में दौड़ रहा करंट किसी की जान ले सकता है..! दरअसल, पूरा मामला बेहट कस्बे के मोहल्ला कस्साबान का है। यहां जामा मस्जिद से कस्साबान चौक तक बिजली के तार जर्जर हालत में है। इन तारो में आये दिन आग लगती रहती है। मंगलवार की रात भी अचानक आग लगकर तार टूटकर गिर गाए जिससे वहां से गुज़र रहे लोगो मे भगदड़ मच गई। मौहल्लेवासियों का कहना है कि वे कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से जर्जर तार बदलवाने की मांग कर चुके है। माजिद कुरैशी, राव गुलफाम, शेख़ नदीम अहमद, शाहनवाज़ क़ुरैशी, शाहीन पीरजादा, जाबिर क़ुरैशी, इसरार मलिक, शहज़ाद वफ़ा, नसीम कुरैशी उर्फ पिम्मी, बिलाल शेख़ आदि ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही जर्जर तारो को नही बदलवाया गया तो वे धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य सहारनपुर