उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में कानून व्यवस्था, अभियोजन, अन्ना प्रथा, यातायात, वन विभाग आदि विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों तथा थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि शासन के निर्देशों के क्रम में कोरोना काल को देखते हुए विकास कार्यों को कराया जाए कहा कि जो भूमि संबंधी विवाद है उन्हें थाना व तहसील स्तर पर ही निस्तारित किया जाए गांव गांव पर उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार व थानाध्यक्ष जाकर भूमि संबंधी विवादों को निस्तारित कराएं और दबंगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए उन्होंने कहा कि जो अवैध तरीके से शासकीय भूमि पर कब्जा किए हैं उन्हें भू-माफिया घोषित कराते हुए कार्यवाही करें भूमि विवादों का गंभीरता पूर्ण निस्तारण हो शिकायतकर्ता को संतुष्ट होना चाहिए ऐसा निस्तारण करें लोगों की समस्याओं का निस्तारण संवेदनशील होकर करें आप अपने क्षेत्र के सक्षम अधिकारी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, आइजीआरएस आदि जन शिकायतों पर कहा कि इन समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कराया जाए शासन से इसकी समीक्षा भी की जा रही है अगर समस्या का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण नहीं है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही भी हो सकती है उन्होंने कहा कि कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव हेतु बिना मास्क पहने लोगों का अधिक से अधिक चालान किया जाए तथा बिना हेलमेट और सीट बेल्ट न पहनने वाले वाहनों चालकों के भी खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होंने अन्ना गोवंश के संबंध में उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षों से कहा कि आप लोग मिलकर कार्य करें तभी समस्याओं का निदान हो सकता है जो गांव का व्यक्ति अपने गोवंश को छोड़े तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए अपने अपने क्षेत्रों का भ्रमण करके सड़कों पर गोवंश न रहे यह सुनिश्चित करें कहां की शासकीय गौशालाओं का संचालन ग्राम पंचायतों द्वारा किया जा रहा है किसी भी अधिकारी को कोई समस्या हो तो तत्काल अवगत कराएं निस्तारण किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक से कहा कि हवाई पट्टी पर पुलिस चौकी के लिए जगह का चिन्हीकरण करके अवगत कराएं। उन्होंने शासकीय अधिवक्ताओं से कहा कि वन विभाग के जो भी मामले लंबित हैं उनका त्वरित निस्तारित कराया जाए खाद्य सुरक्षा एवं अभिविहीत अधिकारी को निर्देश दिए खाद्य पदार्थों की चेकिंग अभियान चलाकर कराएं इसमें थानाध्यक्ष व उप जिलाधिकारियों को भी लेकर टीम के साथ चेकिंग की जाए। औषधि निरीक्षक को निर्देश दिए कि मेडिकल स्टोरों पर छापा की कार्यवाही कर नकली दवाओं के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। कानून व्यवस्था पर कहा कि जो शासन से दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका अनुपालन सुनिश्चित करें उन्होंने उप जिला अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी व खनिज अधिकारी से कहा कि अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ प्रतिदिन रात्रि में कार्यवाही अवश्य कराई जाए थानाध्यक्ष राजापुर से कहा कि बालू के घाट खुलेंगे तो यह अभियान चलता रहे किसी भी दशा में अवैध खनन नहीं होना चाहिए शासन से लगातार निर्देश भी प्राप्त हो रहे हैं अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई कराई जाए उन्होंने यह भी कहा कि दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों का चिह्नांकन कर वहां पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए बिना मास्क के पहने लोगों का चालान करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए सभी हॉटस्पॉट के क्षेत्रों का निरीक्षण अवश्य करें प्रतिदिन अनुपालन सुनिश्चित किया जाए कहा कि इस माह में मास्क के चालान बहुत कम हुए हैं इसमें प्रगत की जाए सभी थानाध्यक्ष अधिक से अधिक कार्यवाही सुनिश्चित करें जो शासन से प्रत्येक सप्ताह सूचना विभिन्न बिंदुओं की भेजी जाती है उसमें कार्यवाही कराएं तथा समय से सूचना दें कहा कि जो आपराधिक प्रवृति के लोग हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाए आईजीआरएस में जो मामले लंबित हैं उन्हें शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता युक्त किया जाए तथा समस्या ग्रस्त व्यक्ति से निस्तारण की गुणवत्ता का फीडबैक भी लिया जाए गुणवत्ता की कमी नहीं होना चाहिए यह आप लोग विशेष ध्यान दें उन्होंने थानाध्यक्षों से यह भी कहा कि कोर्ट में पैरोंकार समय से नहीं पहुंच रहे हैं इसको सुनिश्चित कराया जाए तथा जो महिला उत्पीड़न के मामले हैं उन पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय, उप जिलाधिकारी कर्वी राम प्रकाश, मऊ नवदीप शुक्ला, मानिकपुर संगम लाल, राजापुर राहुल कश्यप सहित संबंधित अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष व शासकीय अधिवक्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.