डीएम की अध्यक्षता में जनपद के सभी माइक्रोफाइनेंस संस्थाओं एवं स्मॉल फाइनेंस बैंक की बैठक हुई संपन्न

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी माइक्रोफाइनेंस संस्थाओं एवं स्मॉल फाइनेंस बैंक की बैठक संपन्न हुई।

अग्रणी जिला प्रबंधक आर के सोनी, डूडा विभाग जिला समन्वयक संतोष कुमार एवं नगर पालिका अधिकारियों की उपस्थिति में करवाई गई जिसमें प्रधानमंत्री स्व सहायता निधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स पथ विक्रेताओं को ऋण उपलब्ध कराए जाने संबंधी विषय पर विस्तृत समीक्षा की गई यह देखा गया कि जहां जनपद के अग्रणी बैंक इंडियन बैंक द्वारा 450 स्वीकृत कर दिए गए हैं वही माइक्रो फाइनेंस बैंक एवं स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा बहुत ज्यादा ऋण आवेदनों को लंबित रखा गया है उक्त के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की गई एवं सभी माइक्रोफाइनेंस संस्थाओं के अधिकारियों प्रबंधकों को आगामी सात दिवस के भीतर सभी ऋण आवेदनों को स्वीकृत कर निस्तारित करने के निर्देश दिए जो कुछ समस्याएं आ रही थी उनके बारे में भी दिशा निर्देश प्रदान किए गए डूडा विभाग एवं नगर पालिका को आपसी तालमेल के साथ कार्य करने हेतु निर्देश दिया गया

रिपोर्टर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट