सितम्बर माह कार्डधारकों को खाद्यान्न के साथ दो किलो चना मिलेगा निःशुल्क।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या। रूदौली तहसील क्षेत्र में 21 सितम्बर से लेकर 30 सितम्बर सभी राशन की दुकानों में प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कार्डधारकों को निशुल्क राशन के साथ दो किलो चना भी निशुल्क दिया जायेगा।
एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 सितम्बर से 30 सितम्बर के मध्य समस्त राशन कार्डधारकों को निशुल्क प्रति यूनिट पांच किलो ग्राम खाद्यान्न वितरित किया जाएगा।जिसमे तीन किलो गेंहू,दो किलो चावल मिलेगा।साथ ही कार्ड धारकों को दो किलो चना भी निःशुल्क दिया जाएगा।सप्लाई इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया कि रुदौली व मवई के कोटेदारो को निर्देशित कर दिया गया है कि कोरोनो महामारी के चलते शासन द्वारा बताए गए नियमो का पूर्णतया पालन के साथ साथ वितरण करते समय सोशल डिस्टेंस,सेनिटाइजर आदि की व्यवस्था कोटेदार पहले से ही सुनिश्चित कर ले।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।