राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित क्षेत्र के भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ओर कार्यकर्ताओं ने मिलकर किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर छीपाबड़ौद उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर भारतीय किसान संघ तहसील छीपाबड़ौद द्वारा क्षैत्र के किसानों ने उपखंड अधिकारी छीपाबड़ौद के माध्यम से राज्य सरकार से इस वर्ष 2020 में सम्पूर्ण छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र में सोयाबीन मक्का तिलहन में 50% से अधिक का ख़राबा हुआ है।ओर सोयाबीन की फसल में फलियां तो आई है लेकिन उसके अंदर फली में दाना नहीं पका है। जिससे फलियां पौची रह गई है। भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष जगदीश प्रसाद नागर वैध ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि उक्त कारण से फ़सल का उत्पादन केवल आधा ही यह गया है। वही भारतीय किसान संघ के प्रचार प्रमुख गोविंद नागर ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि सोयाबीन की फसल में फलियां पौची रह गई तथा सोयाबीन का उत्पादन कम रह जाने के कारण क्षैत्र के किसानों को आर्थिक भार पड़ रही है।ओर वर्तमान में फसल कटाई का समय भी नजदीक आ गया है। इससे पूर्व फसल का मौका निरक्षण सर्वे करवाने की मांग करते हुए।क्षैत्र के हल्का पटवारी एवं कृषि पर्यवेक्षक को अविलंब फसल खराबे का सर्वे करवाकर राज्य सरकार को रिपोर्ट भैज कर उचित मुआवजा राशि एवं फसल बीमा की राशि किसानों को प्राप्त हो सकें।इस दौरान भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे ज्ञापन के दौरान भारतीय किसान संघ के प्रचार प्रमुख गोविंद नागर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद नागर वैध मंत्री सुरेश चंद्र नागर देवीशंकर मालव सेतकोलू बालूराम मीणा समैत कई किसान मौजूद रहे
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.