उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) शाहजहांपुर–चिकित्सा महाविद्यालय में अब प्रतिदिन 12 लोगों की डायेलिसिस हो सकेगी !
शाहजहाँपुर। पं. राम प्रसाद बिस्मिल राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हर प्रारूप में भारत के प्रमुख चिकित्सा महाविद्यालय के बराबर सेवाएं प्रदान करने में अग्रसर है। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय की डॉ. पूजा त्रिपाठी पांडेय ने बताया कि राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय की डायेलिसिस यूनिट में 4 और नई मशीने बड़ा दी गई है। जिससे पहले जहा प्रतिदिन 4 लोगो की डायेलिसिस होती थी अब अधिकतम 12 लोगो की होने लगेगी। जिससे डायेलिसिस यूनिट की सेवायें और सुगम हो गयी है। आयुष्मान के लाभार्थियों को प्रमुखता से डायेलिसिस सेवाएँ प्रदान की जाती है। डायेलिसिस यूनिट का इस प्रकार में बढ़ रही सेवाओं से एक बात निश्चित है कि बरेली मंडल के जो लोग डायेलिसिस कारवाने लखनऊ जाते थे उसी स्तर की सेवाएं शाहजहाँपुर का राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय प्रदान कर रहा है। वर्तमान समय मे डायेलिसिस यूनिट तीन भागों में विभाजित की गई है जो कि डायेलिसिस कोविड, नॉन-कोविड एवं हेपेटाइटिस यूनिट है।
दैनिक कर्मभूमि- विजय सिंह (शाहजहांपुर)
You must be logged in to post a comment.