राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण श्री शरद चौधरी ने बताया कि दिनांक 19.09.2020 की रात्रि को थाना इटावा क्षेत्र में चोरी / नकबजनी की वारदात को बदमाशो द्वारा अंजाम देकर भागते समय रास्ते में इटावा व अयाना पुलिस जाप्ते द्वारा रूकवाने पर पुलिस जाप्ते पर फायरिंग कर मोटर साईकल व 02 लाख रूपये को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल होने की घटना में कार्यवाही करते हुऐ थाना अयाना पुलिस व जिला विशेष टीम द्वारा द्वारा कंजर गैंग के 04 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । घटना का विवरण : – दिनांक 19.09.2020 की रात्रि को थाना इटावा द्वारा गैंता चौराहे पर नाकाबंदी की जाकर जाप्ता की मदद से आने जाने वाले वाहनो व व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान इटावा मेगा हाईवे की तरफ से कुछ मोटरसाईकिले एक साथ आयी जिन्हें रोकना चाहा तो मोटरसाईकिल वाले नहीं रूके । इस पर श्री रामदयाल हैड कानि 0 थाना इटावा द्वारा जिला कंट्रोल रूम कोटा ग्रामीण को सूचना दी कि मेरे द्वारा गैंता चौराहे पर नाकाबन्दी की जा रही थी और वाहन चैक किये जा रहे थे , जिसमें कुछ मोटरसाईकिले रोकने पर भी नहीं रूकी , जिसका मेरे द्वारा पीछा किया जा रहा है । अतः जिला कोटा ग्रामीण व जिला बारां में नाकाबन्दी करवाई जावे और इटावा सर्किल के थानों को व उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना दी जावें । इस पुलिस कंट्रोल रूम कोटा ग्रामीण द्वारा नाकाबंदी प्रारम्भ करवाई गई । मोटर साईकिलो का पीछा किया और गणेशगज होते हुए ग्राम चाणदा में एक मोटर साईकिल को क्रोस किया और उसे रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल पर बैठे हुऐ 3 व्यक्तियो में से एक व्यक्ति द्वारा हथियार से फायर कर दिया । इसी दौरान थाना अयाना का पुलिस जाप्ता भी अयाना कस्बे में पहुंच गया । मोटरसाईकिलो के आगे व पीछे पुलिस के वाहन आ जाने पर मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति दो मोटरसाईकिलों को वही छोडकर पैदल – पैदल खेतों में भाग गये । उक्त दोनों मोटरसाईकिले झालावाड नम्बर की है । उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण श्री पारस जैन , वृत्ताधिकारी इटावा श्री शुभकरण , जिला विशेष टीम प्रभारी श्री रामलक्षमण पुलिस निरीक्षक , थानाधिकारी थाना इटावा श्री मुकेश मीणा पु ० नि ० , थानाधिकारी अयाना श्री राजेन्द्र प्रसाद उ 0 नि 0 , थानाधिकारी थाना बूढादीत श्री अविनाश उ 0 नि 0 , थानाधिकारी थाना खातौली नारायण सिंह को मौके पर रवाना किया गया व आमजनता के सहयोग से मुल्जिमानो की तलाश हेतु आस – पास के खेतों में सर्च अभियान चलाया गया , उक्त सर्च अभियान के दौरान एक बैग मिला । उक्त घटना पर प्रकरण संख्या 76/20 धारा 332 353 , 307 भा.द.स. थाना अयाना पर दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी थाना अयाना द्वारा प्रारम्भ किया गया । दौराने अनुसंधान नाकाबंदी के दौरान नाकाबंदी तोडकर भागी मोटरसाईकिलो में से दो मोटरसाईकिले एवं लगभग 2 लाख रूपये बरामद किये गये थे ।
विशेष टीम का गठन : पुलिस जाप्ते पर फायरिंग की घटना को गम्भीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के सुपरविजन में वृताधिकारी वृत इटावा श्री शुभकरण निर्देशन में जिला स्पेशल टीम प्रभारी रामलक्षमण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना इटावा श्री मुकेश मीणा पुनि ० व थानाधिकारी थाना अयाना राजेन्द्र प्रसाद उ 0 नि 0 को शामिल कर विशेष टीम का गठन किया गया था घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला कोटा ग्रामीण की जिला विशेष टीम , एमओबी , सायबर सैल , डॉग स्कावड आदि टीमों को घटना स्थल व घटना में शामिल मुल्जिमानों की तलाश पतारसी हेतु लगाया गया । उक्त घटना में बरामद दो मोटर साईकिलो के आधार पर थाना इटावा में हुई नकबजनी की घटना व पुलिस पर फायरिंग की घटना में शामिल रहे अपराधियों की गिरफ्तार करने हेतु दिशा – निर्देश दिये गये थे । अपराधी की गिरफ्तारी : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , पारस जैन ने बताया कि घटना में बरामद दो मोटरसाईकिलो के मालिको के नाम पतो के आधार पर व तकनिकी अनुसंधान से दिनांक 19.09 . 2020 की रात्रि को थाना इटावा के करवाड कस्बे में नकबजनी व दिनांक 19.09.2020 की रात्रि को थाना अयाना क्षेत्र में पुलिस पर फायरिंग की दोनों घटनाओं को जिला झालावाड के झालरापाटन क्षेत्र में रहने वाले कंजर गैंग के बदमाशो द्वारा अंजाम दिया गया है । इस पर उक्त वारदात में गठित विशेष टीम व थाना सदर झालावाड जाप्ते के द्वारा बदमाशो के निवास स्थानो पर संयुक्त रूप से दबिशे दी जाकर 04 बदमाशों 1. विनोद पुत्र निमचन्द उर्फ निम्बा जाति कंजर उम्र 26 साल निवासी बिरियाखेडी थाना सदर झालावाड जिला झालावाड , 2. भूरिया पुत्र हेमराज उर्फ हेमा जाति कंजर उम्र 30 साल निवासी बिरियाखेडी थाना सदर झालावाड जिला झालावाड , 3 . राघु सिंह पुत्र हरिराम जाति कंजर उम्र 35 साल निवासी बिरियाखेडी थाना सदर झालावाड जिला झालावाड , 4. गजरा लाल पुत्र शान्तीया कंजर निवासी बिरियाखेडी थाना सदर झालावाड जिला झालावाड को डिटेन किया गया । उक्त बदमाशो से पूछताछ की गई तो दिनांक 19.09.2020 की रात्रि को थाना अयाना क्षेत्र में पुलिस पर फायरिंग की घटना व उसी रात इटावा थाना क्षेत्र में करवाड कस्बे में श्री गिरीश कुमार नामा के घर कमरे का ताला तोड़कर नकद रकम व जेवरात चोरी करने की घटना भी करना स्वीकार किया है । मुलजिमो से घटना में प्रयुक्त फायर आर्स एंव इनके द्वारा ग्राम करवाड में की गई चोरी में शामिल रहे अन्य साथियों के बारे में अनुसंधान जारी है । गिरफ्तार के किये गये 04 बदमाशों के विरूद्व पूर्व में हत्या , हत्या का प्रयास , डकैती , डकैती की योजना , चोरी , नकबजनी , मारपीट , अवैध हथियार के प्रकरण दर्ज है । गिरफ्तार अपराधी : 1- विनोद पुत्र निमचन्द उर्फ निम्बा जाति कंजर उम्र 26 साल निवासी बिरियाखेडी थाना सदर झालावाड जिला झालावाड , 2- भूरिया पुत्र हेमराज उर्फ हेमा जाति कंजर उम्र 30 साल निवासी बिरियाखेडी थाना सदर झालावाड जिला झालावाड , 3- राघु सिंह पुत्र हरिराम जाति कंजर उम्र 35 साल निवासी बिरियाखेडी थाना सदर झालावाड जिला झालावाड , 4- गजरा लाल पुत्र शान्तीया कंजर निवासी बिरियाखेडी थाना सदर झालावाड जिला झालावाड
पुलिस टीम : * जिला विशेष टीम – रामलक्षमण पुलिस निरीक्षक प्रभारी टीम , भजनलाल हैड कानि 0 , शाकिब पठान कानि ० , नरेन्द्र नागर कानि ० , मो 0 शरीफ कानि ० , धीमाराम कानि ० , योगेश गुर्जर , चन्द्रशेखर कानि ० , व भानाराम कानि । * थाना अयाना टीम – श्री राजेन्द्र प्रसाद थानाधिकारी , प्रकाश कानि ० , महिपाल कानि 0 , व मुकेश कानि 01 * थाना इटावा टीम – श्री मुकेश मीणा थानाधिकारी थाना इटावा , व बनवारी कानि ० । * श्री बाबूलाल मीणा थानाधिकारी सदर झालावाड व सुरेश गुर्जर कानि ० का विशेष योगदान रहा है। रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां
You must be logged in to post a comment.