तत्काल की फर्जी टिकट इंटरनेट से बना कर देने वाला मोहम्मद रफी को क्राइम ब्रांच वालों ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि) तहसील लालगंज थाना खीरों का रहने वाला अपराधी मोहम्मद रफी रेलवे की टिकट तत्काल इंटरनेट से फर्जी बनाकर लोगों को देता था उसके आवाज में अच्छी खासी रकम ले लेता था धीरे-धीरे इसका खुलासा होने पर पूरे सबूत के साथ सिमरी रोड खीरो चौराहा क्राइम ब्रांच वालों ने गिरफ्तार कर लिया है पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल फैला हुआ है

रिपोर्ट चंदन सोनी थाना खीरों रायबरेली