दबंगों द्वारा मकान बनाने को लेकर दो पक्षों में चली  लाठी डंडे व धारदार हथियार प्रधान सहित कई लोग हुए जख्मी नवागत पुलिस अधीक्षक आने के बाद भी दबंगों के हौसले हैं बुलंद क्या इन दबंगों पर होगी कार्यवाही

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली–गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरिहर गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट चटकी लाठियां व धारदार हथियार ग्राम प्रधान सहित कई लोग जख्मी गांव के संभ्रांत व्यक्तियों ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जतुवा टप्पा पहुंचाया गया जहां से डॉक्टरों घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल किया रिफर जहां घायल की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोरिहर  गांव के बच्चन उर्फ बाबूलाल पुत्र शीतल दिन ने कुछ दिनों पूर्व अपनी कुछ जमीन विजय पासी को देने के लिए बयाना रूप में कुछ पैसे लिए थे परंतु बच्चन, राम निहोरे ,बाबूलाल, पुत्रगण शीतलदीन में आपस में बात नहीं बनी अपने घर ही में तीनों लोगों ने मिलकर कोई आपसी समझौता किया परंतु विजय कुमार का बयाना वापस नहीं हुआ था और पुणे राजू पुत्र रामनिहोर ने गुड्डू सन ऑफ पूरन निवासी कोरिहर को जमीन बेच दिया। आज जब गुड्डू पुत्र पूरन अपने मकान का निर्माण कार्य करवा रहे थे तभी विजय कुमार ने कहा इस जमीन को खरीदने के लिए जमीन का बयाना कर रखा है और आप लोग निर्माण कार्य मत करें परंतु विक्रेता करो का सिस्टम कुछ और ही था और वह लोग अपने मकसद में कामयाब हो गए। लोगों के द्वारा यह पोखरण ग्राम प्रधान पति तक पहुंचा तब ग्राम प्रधान पति सुनील कुमार सिंह मौके पर जाकर समझौता करवाने का प्रयास किया परंतु क्रेता गण एक दूसरे की सुनने को तैयार नहीं हुए और इसी बात को लेकर विजय कुमार व गुड्डू पासी में बात विवाद शुरू हो गया थोड़ी ही देर में लाठियां चटकने शुरू हो गई फिर भी लोगों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया परंतु दोनों पार्टियों ने मरने मरने के लिए धारदार हथियारों का प्रयोग करना शुरू कर दिया जिससे वहां अफरातफरी का माहौल बन गया और धीरे धीरे छोटे विवाद ने बड़ी घटना का रूप ले लिया जिसमें दोनों पक्षों के साथ ग्राम प्रधान पति सुनील कुमार सिंह को भी चोटे आई गांव के संभ्रांत व्यक्तियों ने सभी को आनन-फानन में थाने पहुंचाया। थाना गुरबक्श गंज पुलिस द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जटवा टप्पा पहुंचाने का काम किया परंतु वहां के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया जिससे पीड़ित व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है।

तहसील क्राइम रिपोर्टर आलोक कुमार मौर्य लालगंज  रायबरेली