*आध्यात्मिक दृष्टि एवं भारतीय रीति से जन्म दिवस मनाना विद्या भारती की अनूठी पहल तथा परीक्षा में बालकों को तनाव मुक्त अध्ययन में निरन्तरता —-कृष्ण कुमार*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडोद 5 दिसम्बर विद्या भारती द्वारा संचालित सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय छीपाबडोद में विद्या भारती के पाँच आधारभूत विषयो में आज नैतिक एवं आध्यात्मिक पर हिन्दू संस्क्रति पर आधारित आज वन्दना में अतिथि शिक्षाविद एवं कृष्ण कुमार मालव ने बहिन चेतना सुमन, दिव्या नागर भैय्या लोकेश का जन्मोत्सव मनाया

प्रचार प्रमुख मेघराज नागर ने जानकारी देते हुये बताया कि विद्यालय में आज भैया बहिनो का हिन्दू रीति एवं आध्यात्मिक दृष्टि से जन्म दिवस अतिथि कृष्ण कुमार मालव के द्वारा अक्षत कुमकुम का तिलक लगाकर अभिनन्दन बधाई पत्र प्रदान किया अतिथि का स्वागत प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा के द्वारा किया गया अतिथि कृष्ण कुमार ने बताया कि हम भारतीय परंपरा हिन्दू रीति आध्यात्मिक दृष्टि के अनुसार जन्म दिवस मनाते है तो हमारे विचार भी आध्यात्मिक एवं सकारात्मक हो जाते है और हम ईश्वर के साथ एकाकार हो जाते है विद्यालय के सभी आचार्य दीदी एवं भैया बहिनो ने जन्म दिवस वाले भैया बहिनो पर पुष्प वर्षा की आगामी परीक्षा में भैया बहिन का उत्साह वर्धन करते हुये बताया कि हमे तनावमुक्त होकर निरन्तर अध्ययन करना चाहिये हमारे जीवन मे निरन्तरता का ही महत्व है बालको को विस्वास रखना एवं आत्मविस्वास के साथ कार्य करना चाहिये कठिन मेहनत करके ही हम सभी सफलताओ को प्राप्त कर सकते है बालको को अपनी दिनचर्या को मजबूती के साथ पालन करना चाहिये विद्यालय में सिखाये जा रहे की हमे हमारे जन्म दिवस पर केक नही काटना ये भैया बहिनो में अच्छी सोच विकसित करने का कार्य है अंत मे विद्यालय के सभी भैया बहिन आचार्य दीदी विजय कुमार चौरसिया मेघराज नागर, दीपा भारती, रामदयाल गुर्जर, शिवराज गोचर, प्रहलाद मेघवाल, महवीर मीना, कुलदीप चौरसिया,रानू मालव,निधि वैष्णव, अनुष्का शर्मा , को अच्छे कार्य की सराहना करते हुये सभी को बधाई एवं शुभकामना प्रदान की

*छीपाबड़ौद रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया*