राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छिपाबड़ोद तहसील क्षेत्र के खजुरिया में चल रहे निष्टा प्रशिक्षण के अंतिम चरण का समापन किया गया मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित विद्यालय प्रधान एवं शिक्षकों की प्रगति के लिए राष्ट्रीय पहल निष्ठा प्रशिक्षण शिविर का पांचवां व अंतिम चरण दिनांक 5.12.2019 को निर्विघ्न में संपन्न हुआ।एस आर एल पी व प्रधानाचार्य अजनावर नंदकिशोर धनकर ने बताया कि ब्लाक छीपाबड़ोद के प्रशिक्षण केंद्र राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खजूरिया में दिनांक 5.11.19 से प्रशिक्षण का प्रथम चरण प्रारंभ हुआ, तथा 5.12.19 तक 5 चरणों में संपादित हुआ। प्रशिक्षण में कुल 796 आमंत्रित संभागियो में से 775 संभागियो द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण पूर्ण रूपेण गैर आवासीय रखे गए। संभागियो को अल्पाहार एवं एक समय के भोजन की व्यवस्था कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समसा, छीपाबड़ोद द्वारा की गई। शिविर प्रभारी सूर्य प्रकाश शर्मा तथा ब्लॉक प्रशिक्षण प्रभारी रतन सोनी द्वारा पूर्ण निष्ठा से व्यवस्था संबंधी जिम्मेदारियां संभाली गई। के आर पी अजहरुद्दीन खान, किरण कुमार जगरोटिया, भागचंद लववंशी, मोहम्मद अनवर, बद्री लाल नागर द्वारा निर्धारित 12 मॉडयूल का तथा एसआरएलपी नंदकिशोर धनकर द्वारा लीडरशिप का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर की व्यवस्थाओं में दिनेश कुमार शर्मा, जगदीश प्रसाद कुशवाहा, राजेंद्र प्रसाद मालव, दामोदर प्रसाद जांगिड़, जगदीश प्रसाद मीणा ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। समय समय पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मनफूल नागर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामनारायण मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक सीताराम मीणा, एडीपीसी रामावतार रावल, सहायक निदेशक रामपाल मीणा, एपीसी भवानी सिंह राजावत, तहसीलदार पन्नालाल रैगर तथा सीबीईओ प्रेम सिंह मीणा द्वारा शिविर का अवलोकन कर संबलन प्रदान किया गया।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.