उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि)। कानपुर के बर्रा थाना के अन्तर्गत आने वाने बर्रा-7 के तीन ट्रांसफार्मर वाले पार्क में युवाओं ने देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया शहीद भगत सिंह जी का जन्मदिवस ।
स्थानीय लोगों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया । पहले शहीद भगत सिंह जी को पुष्पांजलि दी गयी । और सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाया । और श्री के0 के0 सिंह जी (समाज सेवक) ने शहीद भगत सिंह जी के विचारों का अनुसरण करने की बात वहाँ मौजूद प्रत्येक युवा से भी कही । श्री के0 के0 सिंह प्रत्येक वर्ष भगत सिंह जी के जन्मोत्सव पर रखते हैं व्रत । ऐसा करते हुये करीब करीब उन्हें पांच से छः वर्ष हो चुके हैं । वह ऐसा केवल देशभक्ति में समर्पित रहते हुये भगत सिंह को सदैव अपने जीवन में जीवन्त रखने का प्रयास करने के लिए करतें हैं। उनका मानना है कि जयन्ती तो उनकी मनाते हैं जो हमारे बीच नहीं हैं, हम तो शहीदे आजम का जन्मोत्सव मनाते हैं वो हमारे विचार में सदैव जीवित रहेंगे । और ऐसा कहते हुये सभी लोगों ने शहीद भगत सिंह अमर रहें के नारे लगाये । इसके बाद सभी युवाओं ने श्री के0 के0 सिंह जी के साथ पद यात्रा भी की ।
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य कानपुर उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.