उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)अमेठी-जिले के भादर ब्लॉक के टीकरमाफी आश्रम के श्री मोहनदीन जी का जन्म ग्रामसभा गंगाहुआ ब्लॉक भेटुआ में हुआ और उनकी शिक्षा दीक्षा स्वामी परमहंस आश्रम पर हुई और स्वामीजी के परम भक्त रहे पुजारी जी उन्ही की सेवा करते रहे और अर्ध नागेश्वर पंचदेव मंदिर के पुजारी रहे। स्वामी परमहंस आश्रम में रहे और आश्रम की देख भाल करते रहे। श्री मोहनदीन महराज 6 महीने से बीमार चल रहे थे कोरोना की शिकायत हुई जिसका इलाज होने से ठीक हो गए अचानक रविवार को सुबह करीब 4:00 बजे अटैक के आने के कारण अचानक महराज जी की मृत्यु हो गई। ग्रामसभा गंगाहुआ में भक्तगण का तांता लगा रहा काशी विश्वनाथ वारणसी में उनका शारीरिक अग्नि दाह किया जएगा।
संत में उपस्थित आश्रम गौरीगंज के पीठाधीश्वर मोनी महराज और ब्राम्हण समाज के राट्रीय अध्यक्ष दिनेश तिवारी कांग्रेस नेता कपिल पांडेय टीकरमाफी संजय सिंह महेंद्र तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य अमेठी उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.