अधिवक्ता परिषद वाराणसी की मासिक बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) वाराणसी

वाराणसी।आज दिनांक 29/09/2020 दिन मंगलवार को समय 3 बजे दीवानी बिल्डिंग बनारस बार की लाइब्रेरी हॉल में अधिवक्ता परिषद वाराणसी जिला इकाई की मासिक बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता सतेंद्र राय जी ने किया व संचालन सतेंद्र सिन्हा महामंत्री जी ने करते हुए बजट पर विस्तृत बताया व सदन में अब तक के सभी आय व्यय को सभी के समक्ष रखा जिसे बैठक में सभी के सर्वसम्मति से पास कर दिया गया,बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक श्री राजेश मिश्रा जी जिला मंत्री अशोक कुमार जी
द्वारा बैठक पर तहसील स्तर की परिषद की इकाई की गठन का प्रस्ताव रखा,रजनीश अग्रवाल जी ने कहा कि न्याय केंद्र की स्थापना जल्द वाराणसी में किया जाएगा विवेकानंद उपाध्याय,सूर्य प्रकाश भारती,अवनीश त्रिपाठी,प्रवीण मिश्र राजेश कुशवाहा, मंगल राय, शशांक श्रीवास्तव,रविकांत कुशवाहा,संतोष कुमार सिंह कुँवर बहादुर सिंह,शिवानंद सिंह विकास वर्मा अन्य जिला पदाधिकारीगण की उपस्थिति रही

उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला