*हाथरस की बेटी की आत्मा की शांति के लिए सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव की अगुवाई में कैंडल मार्च,शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई !*

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) अमेठी सपा नेता जयसिंह प्रताप ने परिजनो को जल्द एक करोड़ का मुआवजा देने के साथ सरकार से आरोपियों को फाँसी दिए जाने की मांग की !

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य अमेठी उत्तर प्रदेश