उत्तर प्रदेश( दैनिक जन्मभूमि)लेङियारी प्रयागराज-* बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा लेडियारी के प्रबंधक शिव सिंह की अभद्र कार्य प्रणालियों से बैंक ग्राहकों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है जो बैंक कर्मियों के आपसी विवाद की चक्की में पिस रहे हैं। बताते चलें कि शाखा प्रबंधक शिव सिंह उक्त बैंक में लगातार कई वर्षों तक जमे रहे और ग्राहकों का शोषण किए जाने के साथ साथ अभद्रता से पेश आने की शिकायत पर प्रबंधक का तबादला कोरांव के ग्रामीण बैंक देवघाट में कर दिया गया जहां पर भी प्रबंधक शिव सिंह सम्पूर्ण लाॅक डाउन में भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आये और दलालों के माध्यम से गरीब ग्राहकों का शोषण करने लगे। इलाकाई लोगों की शिकायत को पुनः उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया और फिर से शिव सिंह को बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा लेडियारी के प्रबंधक पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई। दुबारा ग्रामीण बैंक लेडियारी में पहुंचने के बाद प्रबंधक की मानों मन की मुराद पूरी हो गई और शाखा में कार्यरत चपरासी विष्णु पाल से गुप्तगू कर जमकर लोनिन्ग का काम करने लगा और बदले में मोटी रकम कमीशन के रूप में ऐंठने लगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कमीशन के रुपयों के बटवारे को लेकर शाखा प्रबंधक व चपरासी विष्णु पाल में आपसी झड़प हो गई और इसी विवाद को लेकर शाखा प्रबंधक कर्ज लेने वाले गरीबों पर विफर पड़ा और तत्काल कर्ज की भरपाई करने की नसीहत देने लगा। चर्चाओं पर गौर करें तो विगत कुछ दिनों से प्रबंधक व चपरासी में आपसी झड़प के कारण इनके अवैध धन्धे में काफी गिरावट आयी है जिससे बौखलाया शाखा प्रबंधक शाखा परिसर में ही ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार करने पर तुल गया। इलाकाई लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की है।
*रिपोर्ट अटल सेना मीडिया प्रभारी सत्यम तिवारी प्रयागराज।* उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.