राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में अग्रवाल धर्मशाला में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन शाखा छबड़ा छीपाबड़ौद द्वारा बुधवार को संयुक्त रूप से आयोजित समारोह में निशुल्क फॉर्म आइसोलेट किट वितरण का शुभारंभ किया आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम श्रृवणसिंह राठौड़ ने भाग लिया अध्यक्षता डीवाईएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत द्वारा कि गई विशिष्ट अतिथि के रूप में छीपाबड़ौद के समाजसेवी नरेंद्र जैन अशोक मित्तल एवं छबड़ा मंडी एसोसिएशन अध्यक्ष रामचंद्र ने भाग लिया छबड़ा छीपाबड़ौद के संचालक अकीम अग्रवाल के अनुसार इस किट को कोई भी व्यक्ति अमानत के रूप में ₹1000 जमा करा कर ले सकता है और 14 दिन बाद ऑक्सीमीटर थर्मामीटर जमा कराने पर वापस दे दी जाएगी किट में उपलब्ध दवाइयां मास एम सेनिटाइजर का कोई पैसा नहीं ले जाएगा छबड़ा में यह किट केम खाद भंडार एवं मोहन मेडिकल पर उपलब्ध रहेंगे शिव बड़ोद में गेम बाजार किराना शॉपिंग मॉल एवं सांवरे मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध रहेंगे कार्यक्रम में छीपाबड़ौद खुशाल चंचल गोयल शोभित विभोर जैन अनुज अन्य सदस्यों ने योगदान दिया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.