शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकों के वेतन भत्तों की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजे पोस्टकार्ड

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकों के वेतन भत्तों की माँग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजे पोस्टकार्ड राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेशव्यापी आंदोलन के द्वितीय चरण के तहत वेतन भत्तों की मांगों को राजकीय सीनियर स्कूल सारथल के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर के भेजे!

शिक्षक संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने कहा कि सरकार शिक्षक व कर्मचारी विरोधी है। सरकार को ज्ञापन भेजे गये, हजारों शिक्षकों के द्वारा सरकार के खिलाफ कालीपट्टी बांधकर भी प्रदर्शन किया गया एवं मेल भेजे गए तथा जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री व मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजे गए परंतु सरकार मांगे नहीं मानकर शिक्षकों सहित कर्मचारियों का विरोध ले रही है। सरकार की तानाशाही के खिलाफ शिक्षक पोस्टकार्ड लिखकर मुख्यमंत्री को रोजाना भेज रहे है
इसी क्रम में आज सरकारी स्कूल से मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर भेजे गये इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार,व्याख्यता सीताराम बैरवा, नरेंद्र कुमार वरिष्ठ अध्यापक बनवारीलाल मालव,मुकेश कुमार नागर अधयापक हजारीलाल रेगर फारूक अहमद साबिर, इस्हाक मोहम्मद,शारीरिक शिक्षक अब्दुल अजीज चिश्ती, पुस्तकालय प्रभारी आर एन चन्देल सहित उपस्थित रहे!

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद