राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने भीलों को बताया नक्सलवाद जिसपर भील समाज ने जताया रोष राजस्थान आदिवासी भील संवैधानिक जन जागरण के जिला अध्यक्ष नंदकिशोर भील ने प्रेस नोट जारी कर बताया गया है कि आप के लोकप्रिय समाचार के माध्यम से कहना चाहता हूं कि डूंगरपुर काकरी डोंगरी प्रकरण के आंदोलन को नक्सलवाद से प्रेरित बताने पर बारां जिले के समस्त आदिवासी भील समाज मदन दिलावर के बयान की आलोचना करते हैं और सार्वजनिक रूप से माफी मांगे माने की हिदायत करते हैं।दिलावर भगवा रंग में रंग कर विधायक बने हैं उनकी निजी योग्यता शून्य है इसमें सारा दोष सिस्टम का है राजस्थान देश के उन 10 राज्यों में शामिल हैं जिनमें घोषित रूप से पांचवें व छठे अनुशंसा की हुई है संविधान की पांचवी अनुसूची के मुताबिक संविधान की मान्यता अनुसार आदिवासी समुदाय के लिए स्वयं प्रचलित परंपरागत कानून व कवच है आदिवासी समुदाय केंद्र व राज्यों के कानून के प्रति उत्तरदाई नहीं है पांचवी सूची बिक्री आबादी के लिए राज्यपाल द्वारा 20 सदस्यों को जनजाति सलाहकार परिषद के 30 सदस्यों को निर्वाचित जनजाति सलाहकार परिषद की व्यवस्था है और राज्यपाल को बिना राज्य सरकार की सहमति के लिए आदिवासियों के लिए कानून बनाने का संविधान संरक्षण अधिकार प्राप्त है। इसमें पूरी राज्यपाल दोषी है मदन दिलावर जी को कानूनन जानकारी होती तो वह राज्यपाल को दोषी ठहराते भील समाज जन्मजात से स्वतंत्रता सेनानी है वीर महाराणा प्रताप का साथ नहीं देते तो आज भारत की तस्वीर क्या होती यह सोचने का विषय अट्ठारह सौ सत्तावन से पूर्व ही ही आदिवासी अंग्रेजो के खिलाफ देश हित में हजारों की संख्या में बलिदान देते आ रहे हैं उस समुदाय के खिलाफ मदन दिलावर द्वारा ऐसा बयान देना निंदनीय है क्या दिलावर के पुरखों ने स्वतंत्रता संग्राम में नाखून भी कटवाया है अपने अधिकारों में कटौती टिकट नहीं मिलने पर दिलावर रो पड़े थे यहां तो डूंगरपुर के छात्रों के संवैधानिक अधिकारों का मामला था हमें डूंगरपुर के छात्रों की शहादत पर गर्व है मदन दिलावर माफी मांगे नहीं तो भील समाज पूरे प्रदेश में मदन दिलावर का पुतले जलाए जाएंगे इस दौरान राजस्थान आदिवासी भील संविधानिक जन जागरण के जिला अध्यक्ष नंदकिशोर भील प्रदेश महासचिव हरिशंकर भील दीगोद खालसा प्रदेश उपाध्यक्ष संग्राम सिंह अंता तहसील अध्यक्ष रामबाबू भील हरिराम भील रामस्वरूप सिंजनिया रुपचंद मोखमपुरा कालूलाल अजनावर धन्नालाल मांगीलाल कवंरलाल श्योराम धूलीलाल मोरजी भंवरलाल आदि ने नाराजगी जताई।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.