रायबरेली: भाजपा नेताओं ने लिया गेंगासो पुलिस चौकी इंचार्ज के स्थानांतरण का श्रेय

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमी) लालगंज/रायबरेली। गेंगासो चौकी इंचार्ज जेपी यादव का स्थानांतरण हरचंदपुर के लिए हो गया है। कई भाजपा नेताओं ने बीते दिन उनकी कार्यशैली की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की थी।

गेंगासो मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ पांडेय ने बताया कि बीते दिनों एक कालेज में बैठक के दौरान गेंगासो चौकी में तैनात रहे दरोगा जेपी यादव ने आकर भाजपा कार्यकर्ताओं से गलत व्यवहार किया था।
जिसकी शिकायत उनके समेत अन्य भाजपा नेताओं ने पुलिस अधीक्षक समेत पार्टी के उच्च पदाधिकारियों से की थी।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली