उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट – उप आयुक्त उद्योग एस के केसरवानी ने बताया कि जनपद चित्रकूट में संचालित उद्योग तथा एम एस एम ई इकाइयों जिनके यहां कार्यरत कार्मिकों की संख्या 4 से 29 तक हो उन्हीने कहा है कि आईटीआई पास युवाओं को शिक्षुता प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित किया जाना है साथ ही उद्योग तथा एम एस एम ई इकाइयोंजिनके यहां 30 अथवा अधिक संख्या में कर्मचारी कार्यरत हैं कुल कार्मिक क्षमता का 2.50 प्रतिशत से 15 प्रतिशत की सीमा तक अनिवार्य रूप से आईटीआई पास युवाओं को शिशिक्षुओ के रूप में नियोजित कर योजना को संचालित करना होगा योजना के क्रियान्वयन हेतु इकाइयों को शिक्षुत पोर्टलhtpp//apprenticeship India.org पर रजिस्ट्रेशन करना होगा विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में उमाशंकर सहायक प्रबंधक के मोबाइल नंबर 8887 170 864 जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र चित्रकूट अथवा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर तथा मानिकपुर में संपर्क कर सकते हैं।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.