*भटकता मिला पनिहवा का एक सात वर्षीय बालक*

* उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)कुशीनगर*- खडडा जिले में बुधवार को घर से निकले एक बालक कोतवाली पडरौना क्षेत्र के सिधुवा बाजार में भटकते हुए यहाँ के ग्रामीणों को मिला है हालांकि इस बालक को ग्रामीणों ने सिधुवा पुलिस को दे दिया है उधर पुलिस के द्वारा पूछताछ करने के बावजूद भी यह बालक अपने घर के सदस्यों में किसी का भी नाम नही बता पा रहा है जबकि खुद अपना नाम बताने में भी असमर्थ है उधर से पुलिस और ग्रामीणों की माने तो यह बालक खडडा क्षेत्र के पनिहवा का रहने वाला है इस सिलसिले में पुलिस वालों ने इसे चौकी पर ही रखा है

रिपोर्ट राष्ट्रीयहेड  राजेश कुमार मौर्य कुशीनगर उत्तर प्रदेश