*पुलिस और प्रशासन के बीच मार्केटिंग सोसायटी में बांटा खाद*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) उपखंड एवं तहसील मुख्यालय पर स्थित मार्केटिंग सोसायटी में पुलिस और प्रशासन के बीच बांटा गया खाद मार्केटिंग सोसायटी के सहायक व्यवस्थापक बाबूलाल मालव ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि आज हमारे पास 2800 यूरिया खाद के कट्टे आऐ जिन्हें पुलिस और प्रशासन के तहसीलदार पन्नालाल रैगर नायब तहसीलदार योगेंद्र द्विवेदी कृषी विभाग के सहायक अधिकारी मोहनलाल महावर एवं पुलिस के जवानों के बीच बांटा जा रहा है खाद। बताया गया है कि किसान को आधार कार्ड राशनकार्ड जमीन की नकल या पास बुक पर एक किसान को पांच कट्टे दिए गए

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान