*डॉ. अम्बेडकर को पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धा से याद किया*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां 6 दिसम्बर शुक्रवार राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की और से सविंधान निर्माता,भारत रत्न,प्रथम कानून मंत्री डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 64वी पुण्यतिथि पर पुष्पांजली अर्पित करके श्रद्धा से याद किया गया!

संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि प्रातः ही ङोलम तिराहे स्थित डॉ.अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई!
इसके बाद विचार गोष्टि में उपस्थित वक्ताओं ने बताया कि अम्बेडकर द्वारा रचित सविंधान में सवैधानिक प्रावधानों से गरीब,महिलाये,आर्थिक रूप से पिछड़े समाज उत्तरोत्तर प्रगति करते हुए राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़ रहे है!जिससे सामाजिक राजनीतिक,आर्थिक,शैक्षणिक सहित सभी क्षेत्रों में पिछड़े समाजो की भागीदारी बढ़ रही है! जिसके कारण गैर बराबरी समाप्त होने की और निरन्तर अग्रसर है!
इसके लिये अम्बेडकर को हमेशा याद किया जाता रहेगा!इस अवसर पर संघ के मंत्री ओम सिंह भाटी,जिला महासमिति सदस्य महेंद्र यादव,जिला उपाध्यक्ष सूरज सालवी,शिविर प्रभारी धनराज सुमन,रामकिशन नागर,रामस्वरूप मीना,गोकुल मेघवाल,चौथमल वर्मा,विनय कुमार शर्मा सहित ने भी विचार व्यक्त किये!

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*