राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में शाकाहार दिवस पर विनती हमारी सब हो जाओ शाकाहारी जैसे कार्यक्रम एवं विचार विमर्श कर लोगों को मांसाहार से छुटकारा दिलाने और शाकाहार की ओर प्रेरित करने को लेकर प्रेरित किया गया इस दौरान छिपाबड़ोद शरद नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि शाकाहार दिवस पर विनती हमारी,मानव बने शाकाहारी- सन्त उमाकान्त जी महाराज
देश-विदेश में शाकाहार,सदाचार और जीव दया की शिक्षा देने वाले उज्जैन के पूज्य सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 1 अक्टूबर को विश्व शाकाहार दिवस पर अपने बाबा जयगुरुदेव आश्रम से देश-दुनियां के जन मानस से मांसाहार का त्याग कर शाकाहारी जीवन जीने की प्रार्थना करते हुए, शाकाहारी लोगों से आह्वान किया कि आप लोग ना केवल लोगों को समझाओ बल्कि गर्व के साथ कहो कि हम शाकाहारी है, स्वयं को शाकाहारी बताने में संकोच ना करें। साथ ही साथ लोगों को शाकाहारी के गुण भी बताये तो अभी बहुत से लोग आपको देख कर आपकी बात सुनकर ही बदल जाएंगे शाकाहारी हो जाएंगे।
बन्द नही हुआ मांसाहार तो लग जायेगा जानलेवा बीमारियों का अंबार बाबा उमाकान्त जी महाराज ने देश,विदेश के समस्त शाकाहारी जनमानस से अपील किया कि आज के दिन आप लोग ये संकल्प बनाओ कि हम शाकाहार का प्रचार करेंगे लोगों को शाकाहारी बनाएंगे।
बाबा उमाकान्त जी ने ये भी बताया कि अगर लोगों ने जीव हत्या बन्द कर शाकाहार का रास्ता नही अपनाया तो आगे मांसाहार के कारण ऐसे-ऐसे भयानक रोग और बीमारियां आयेगी जो कंट्रोल के बाहर हो जायेगी जिस कारण लोग तबाह हो जायेंगे और एक मिनट में वो खुदा और भगवान याद आ जायेगा जिसे लोग भूल गए है। इसलिए आज के इस विश्व शाकाहार दिवस पर हाथ जोड़कर विनय हमारी हो जाओ सब शाकाहारी।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.