गांधी और शास्त्री की जयंती पर गोष्टि आयोजित कर किया श्रद्धा से याद

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि)  बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत क्षैत्र में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की और से राष्टपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सारथल में विचार गोष्टि आयोजित करके श्रद्धा से याद किया गया!शिक्षक संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि इस अवसर पर विचार गोष्टि में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक दुर्गालाल सुमन ने कहा कि दोनों महापुरषो की तरह सादगीपूर्ण जीवन जीने यवम कर्तव्यनिष्ठ बनकर देश व समाज की सेवा करने का हम सबका लक्ष्य होना चाहिये! आज के समय मे गांधी व शास्त्री के सिदांतो पर चलने की जरूरत है! इस समय उपस्थित सभी शिक्षकों ने श्रदासुमन अर्पित किए!गोष्टि में मदनलाल वर्मा शुभकरण सिंह ,देवकरण नागर राधेश्याम मीना चन्द्रेश शर्मा मोहनलाल मीना, प्रह्लाद योगी,लोकेश मावई डिम्पल सहित ने विचार व्यक्त किये!

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद