राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के नव युवकों ने कोरोना काल से लेकर वर्तमान समय तक समाज सेवा के साथ साथ महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करने वाली संस्था ह्यूमैनिटी सोसायटी ने गाँधी जयन्ती के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और निचली बस्तियों में गरीबो को फल बांटे
छीपाबडौद गरीबो की मसीहा कही जाने वाली ह्यूमैनिटी सोसायटी ने एक बार फिर अपने आप को इस तरह पेश किया। शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती के मौके पर सोसायटी के सदस्यों ने कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और निचली बस्तियों में गरीबो को फल और मास्क वितरित किए।
संस्था के मीडिया प्रभारी अनीस खान ने बताया कि संस्था द्वारा पूरे कोरोनकाल में गरीब निचले तबके के लोगो की मदद की और शुक्रवार को गाँधी जयन्ती के मौके पर संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अज़हर के निर्देशन में उपाध्यक्ष शाहरूक खान के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और निचली बस्तियों के गरीबो को फल और मास्क वितरित किए गए हैं।
इस मौके पर संस्था के
उपाध्यक्ष शाहरुक खान, उपाध्यक्ष ईरशाद हुसैन, कैफ खान, रियाज खान, अजहर अली, आकिब खान, रियाज मंसूरी, नोशीन अली आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.