महात्मा गांधी की जयंती पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बांरा के छीपाबडौद ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अदिती तंवर व टीकम नागर तथा विवेकानंद युवा मण्डल सारथल द्वारा आज महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष में छीपाबडौद ब्लॉक के गांव में महात्मा गांधी की जीवनी, स्वच्छता ,दौड़,सविधान संबन्धित कार्यक्रम आयोजित किए गए |इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक अदिती तंवर व थानाधिकारी नन्द सिंह राजावत ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया | इस अवसर पर अदिती तंवर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमे महात्मा गांधी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए,उनके द्वारा बताए गए सत्य, अहिंसा मार्ग पर चलना चाहिए थानाधिकारी नन्द सिंह राजावत ने गांधी जी का स्वतंत्रता में योगदान व सविधान को लेकर विचार व्यक्त किए | इस अवसर पर मण्डल सदस्य रीतिका चौधरी हर्षिता यथार्थ गोलू वैभव सुमन व लक्ष्मण सिंह तवंर आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहिया बारा छिपाबड़ोद