गांधी व शास्त्री जयंती पर ओनलाइन स्वदेशी गोष्ठी सम्पन्न हुई

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद गांधी व शास्त्री जयंती पर आॅनलाइन स्वदेशी गौष्ठी सम्पन्न विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड़ छीपाबड़ौद के स्वदेशी जागरण प्रमुख धीरज नामा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांधी व शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में विद्यालय द्वारा भैया बहिनों की आॅनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने गांधी व शास्त्री की पूजा अर्चना के बाद भैया बहिनों को संबोधित करते हुए कहा कि हम स्वदेशी जागरण अभियान के माध्यम से समाज को स्वदेशी वस्तुओं अपनाने के लिए प्रेरित करें क्योंकि गांधी जी हमेशा स्वदेश में उत्पन्न सामग्री अपनाने के आग्रह किया करते थे तथा उन्होंने जीवन भर अपना जीवन सादगी से जीया, अभी वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की है, विद्या भारती उसका समर्थन करती हैं इस नीति के समर्थन में 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2020 तक 13 भाषाओं में आनलाईन प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है जिसमें विद्यालय के भैया बहिन, आचार्य दीदी, समिति के पदाधिकारियों के साथ साथ समाज के गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद, एवं विभिन्न प्रकार के संगठनों के कार्यकर्ताओ द्वारा अपना अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर समर्थन दिया है, क्योंकि राष्ट्र और नागरिक के सर्वांगीण विकास के लिए मात्र डिग्री की ही नहीं, बल्कि ज्ञान आधारित समाज आज की जरूरत है इसलिए हमें इसके लिए समाज में जनजागरण अभियान सरकारी गाईडलाईन की पालना करते हुए करना है क्योंकि इस शिक्षा नीति में हर बच्चे को अपनी मातृभाषा, क्षेत्रीय भाषा, में शिक्षा का प्रावधान है जिस कारण बच्चों का विकास शीघ्र ही होगा, गांधी व शास्त्री की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सभी से इन दोनों महापुरुषों की तरह सादगी पूर्ण जीवन जीने एवं कर्त्तव्यनिष्ट बनकर समाज सेवा करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद