उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में केडीए हॉल मे महात्मा गांधी जयंती कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद अध्यक्ष भरत अवस्थी ने महात्मा गांधी एवं लाल बाहदुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम क प्रारंभ किया परिषद अध्यक्ष ने महात्मा गांधी को नमन करते हुए कहा की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को कोटि-कोटि नमन करता हूं।बापू का संपूर्ण जीवन सत्य,अहिंसा,त्याग,सद्भावना, प्रेम और शांति के प्रति समर्पित रहा।उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे और लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि हरित क्रांति व श्वेत क्रांति के जनक कहे जाने वाले,”जय जवान-जय किसान”के उद्घोषक, धरतीपुत्र, सादगी व सरलता की प्रतिमूर्ति भारत रत्न को याद किया।जयंती के अवसर परविचार गोष्ठी का आयोजन भी किया व गांधी जी के प्रिय भजन राम धुन एवं शास्त्री जी के प्रिय नारे जय जवान जय किसान को गाकर उनके आदर्शो पर चलने का तथा अहिंसा वादी तरीके से कर्मचारियों के हित में संघर्ष किए जाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम का संचालन सुरेश चंद यादव तथा संयोजन नगर निगम,जल निगम एवं केडीए के अध्यक्ष बचाओ सिंह ने किया।इस अवसर पर परिषद के संघर्ष समिति के चेयरमैन ए.एन.द्विवेदी,उपाध्यक्ष-संतोष तिवारी,एस यन जेड नकवी,हरीश चंद श्रीवास्तव,रामस्वरूप,कोमल सिंह, शिक्षक शिक्षक संघ के योगेंद्र सिंह चौहान,मंत्री दिलीप सैनी मंजू रानी कुशवाहा सुनीता वैश,अब्दुल् लईक,खा धर्मेंद्र अवस्थी,आलम,वेद प्रकाश पांडे सुरेंद्र आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.