उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। कोरोना काल में जहां बच्चों के लिये भले ही स्कूल बंद चल रहे हो लेकिन इस बीच राज्य सरकार बेसिक स्कूल के बच्चों के लिये किताबे, ड्रेस आदि सभी जरूरी सामग्री उपलब्ध करा रही है। जिससे जब स्कूल शुरू हो तो वह पूरी तरह से पढ़ाई में ध्यान दे सकें। इसी क्रम में मल्टीस्टोरी विद्यालय सजारी में लाल बहादुर शास्त्री व गांधी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पवन कुमार तिवारी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर फूल अर्पित करके किया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय बाल पुस्तिका का विमोचन किया गया और बच्चों को ड्रेस वितरित किया। इस मौके पर एबीएसए धर्म प्रकाश,राजेश यादव,निहारिका सिंह सोनिया मल्होत्र,अलका गुप्ता,उषा दिवाकर,अनिरुद्ध सिंह,अनीता,प्रशांत सिंह,रजनी यादव,रंजना आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.