*गैंगस्टर एक्ट में वांछित पच्चीस हजार का इनामियां शातिर अभियुक्त सदर कोतवाली स्वाट टीम ने गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि) उन्नाव उत्तर प्रदेश(पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी महोदय के आदेश अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे व क्षेत्राधिकारी नगर गौरव त्रिपाठी के सानिध्य में नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराधों की रोकथाम के लिए वांछित संदिग्ध इनामिया अपराधी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश चंद्र मिश्रा मैं हमराहियों व स्वाट टीम द्वारा थाना कोतवाली सदर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 403/2020 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट के अपराध में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पूर्व में ₹25000 इनामिया शातिर बदमाश वांछित अभियुक्त मोहित शर्मा सन ऑफ सुंदरलाल शर्मा निवासी नहर पुलिया ललऊ खेड़ा थाना सदर कोतवाली उन्नाव उम्र 23 वर्ष को समय करीब 12 बजके35 मिनट पर दिनांक 3,10,2020को बैसवारा द्वार बाईपास रायबरेली रोड गदन खेड़ा से गिरफ्तार किया गया
*गिरफ्तार करने वाले अधिकारियों में*प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश चंद्र मिश्रा जी**उप निरीक्षक विनोद कुमार गौतम* *व, उप निरीक्षक गौरव कुमार* *प्रभारी स्वाट टीम, उप* *निरीक्षक* *फिरोज खान स्वाट टीम, हेड* *कांस्टेबल खैरुल बशर स्वाट टीम, *हेड कांस्टेबल राजेश मिश्रा स्वाट* *टीम, रोहित शर्मा स्वाट टीम, हेड* *कांस्टेबल अब्दुल जब्बार* *सर्विलांस सेल, राधेश्याम* *सर्विलांस सेल इस गिरफ्तारी में* *इन सभी अधिकारियों का* *योगदान रहा*

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड  राजेश कुमार मौर्य  उन्नाव उत्तर प्रदेश