उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
केराकत: मामला केराकत थाना के थानागद्दी चौकी के मखदुमपुर गाँव के अंतर्गत का है जहाँ पर जोगिंदर सरोज का घर बना हुआ है लेकिन चारो तरफ से रास्ता नही है थोड़ा सा बिल्कुल सकरा रास्ता है भी तो उसे जबर्दस्ती दबंग अखिलेश सरोज दीवाल खड़ा कर के रास्ता को रोकना चाहते हैं विरोध करने पर जोगिंदर सरोज को चौकी इंचार्ज त्रिवेणी सिंह द्वारा रात 11 बजे सोते वक्त घर से उठा ले जाते है और 48 घण्टे बाद 151 में चालान करते हैं फिर जोगिंदर सरोज की पत्नी और बेटी का भी चालान करते हैं जमानत करवाने के बाद जैसे ही तहसीलदार केराकत आदेश करते हैं कोतवाल केराकत को की मामले की जाँच कर उचित कार्यवाही किया जाय तभी कोतवाल चौकी इंचार्ज त्रिवेणी सिंह को दे देते हैं तभी त्रिवेणी सिंह 1 बार घर पर जाकर जांच न करते हुए उल्टा ग्राम प्रधान को और प्रधान जी के पिता जी के खिलाफ नोटिस भेजवा देते हैं क्यो की पीड़ित परिवार जोगिंदर सरोज का जमानत ग्राम प्रधान के पिता लिए थे पैसे के दम पर अखिलेश सरोज दीवाल बनाने और लगातार मुकदमा करवाने में सफल हो रहे हैं क्यो की चौकी इंचार्ज त्रिवेणी सिंह पूरी मद्त कर रहे हैं कि जल्द से जल्द दीवाल बन जाय तहसीलदार केराकत के भी आदेश को दर किनारे कर रहे हैं चौकी इंचार्ज जब इन सब चीजों का कोई दीवान चौकी का कर भी रहा है तो उसी चौकी से हटवा कर थाने पर करवा दे रहे हैं 4 कांस्टेबल को चौकी से हटाकर थाने पर करवा दिये
You must be logged in to post a comment.