उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )अयोध्या ।
फैजाबाद में होने वाली सेना भर्ती रैली अब 6 से 20 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी। पहले यह भर्ती रैली 25 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक होने वाली थी। भर्ती रैली में शामिल होने के लिए सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर 9 अक्टूबर तक पंजीकरण खुला रहेगा। सेना भर्ती कार्यालय अमेठी के अंतर्गत आने वाले तेरह जनपदों (इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, अमेठी, बस्ती, फैजाबाद, कौशाम्बी, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रतापगढ़, रायबरेली, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर व सुलतानपुर) के अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग ले सकेंगे। सेना में भर्ती में पंजीकरण के लिए आधार कार्ड संख्या लिंक करवाना अनिवार्य है । बिना आधार संख्या डाले कोई भी अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड नहीं निकाल पाएगा। भर्ती रैली में वही उम्मीदवार भाग ले सकते है जिन्होंने अपना ऑनलाइन पंजीकरण सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर करवाया होगा।रिपोर्ट पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।
You must be logged in to post a comment.