मेघवाल परिषद द्वारा ओम बिरला लोकसभाध्यक्ष को किया पित्र शोक व्यक्त

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र से जुड़े मेघवाल परिषद पदाधिकारियों और कार्यकताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पितृ शोक पर दुःख व्यक्त किया तथा ओम बिरला के निवास पर पहुंचकर पितृ शोक व्यक्त किया छीपाबडौद 5 अक्टूबर मंगलवार राष्ट्रीय मेघवाल परिषद के पदाधिकारीयो के द्वारा सोमवार को लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला के दादाबाड़ी कोटा स्थित घर जाकर के पित्र शोक व्यक्त किया गया!परिषद संस्थापक नन्दलाल केसरी ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पिता सहकार नेता के रूप के प्रख्यात रहे है उन्होंने सहकार व्यवस्था को नया आयाम देकर चरम पर पहुचाया है! आमजन से सहकार भावना को व्यवहारिकता में अपनाने पर जीवनभर जोर देते रहे है! इसके लिये हमेशा याद किये जाते रहेंगे!उनकी क्षति अपूरणीय है!शोक व्यक्त करने के समय परिषद पदाधिकारियों में परिषद के संस्थापक प्रदेशाध्यक्ष नंदलाल केसरी, महिला प्रदेश प्रभारी संतोष मेघवाल,कोटा संभाग प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश नारायण,प्रदेश संगठन मंत्री हनुमान प्रसाद मेघवाल एडवोकेट प्रदेश पौधारोपण प्रभारी बाबूलाल मेघवाल चोमा प्रदेश मंत्री ओम गन्दोलिया कोटा जिला अध्यक्ष रामप्रसाद जादम रामकरण मेघवाल सहित उपस्थित रहे!

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद