सरकार ने नहीं सुनी तो फिर ग्रामीणों ने एकजुट होकर की रास्ता का पेच वर्क

मध्य प्रदेश( दैनिक जन्मभूमि) मध्य प्रदेश मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील की ग्राम पंचायत भेसोदा गांव में मालीपुरा मैं रेलवे फाटक से मालीपुरा की ओर जाने वाला रास्ता खराब होने के कारण मालीपुर वासियों ने व पूर्व

सरपंच ने करीब 1 माह पहले एस डी एम व ग्राम पंचायत भेसोदा जनसुनवाई की बैठक में पूर्व सरपंच श्याम गुर्जर द्वारा वह मालीपुरा वासियों द्वारा एस डी एम को ज्ञापन देकर बताया था कि मालीपुरा में आने जाने के लिए रास्ता बहुत ही खराब है इसकी मरम्मत की जाए ज्ञापन देने व पंचायत जनसुनवाई में कई बार समस्या से रूबरू कराया गया लेकिन ग्रामीणों कि रास्ते की समस्या को सुना को अनसुना कर दिया गया वहीं आपको आपको बता की ग्रामीणों ने वह पूर्व सरपंच द्वारा रोड की मरम्मत की गई

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य मंदसौर/ भानपुरा मध्य प्रदेश