उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि )रायबरेली महराजगंज विकासखंड के कैर ग्राम सभा में आंगनवाड़ी बन रही है जिस पर गांव के ही कुछ लोगों ने आपत्ति दाखिल करते हुए गलत प्रस्ताव कर व फर्जी हस्ताक्षर कर आंगनवाड़ी
बनाई जा रही है। जिसमें भूमि संरक्षण के अधिकारी जांच करने के लिए गांव पहुंचे अधिकारी ग्रामीणों के हस्ताक्षर करा रहे थे तभी कैर ग्राम प्रधान गंगाराम के ऊपर ग्रामीणों का गुस्सा भ्रष्टाचार को लेकर भड़क गया। वही ग्रामीणों ने अधिकारियों के सामने ही भ्रष्टाचार की सारी पोल खोल कर रख दिया गोलमोल बात करते नजर आए अधिकारी। ग्रामीण अखिलेश पंडित कैर ने सभी ग्रामीणों के सामने बताया ग्राम प्रधान गंगाराम पंचायत घर में अपनी भैंस बांधते हैं प्रधान ने पंचायत घर पर पूरी तरह से कब्जा किया हुआ है जिसको लेकर ग्रामीणों में जमकर आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों ने पंचायत घर में पहुंचकर दिखाया पंचायत घर का हाल। वही संदीप निर्मल कैर निवासी ने आरोप लगाते हुए बताया प्रधान जी से कॉलोनी मांगने जाओ तो 20 हजार एडवांस मांगते हैं हर एक व्यक्ति से कॉलोनी के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत ली जाती है तभी कॉलोनी पास की जाती है ग्रामीण ने पूरे गांव के सामने प्रधान की पोल खोल कर रख दिया। ग्राम विकास अधिकारी ने बताया भूमि संरक्षण अधिकारी जांच करने के लिए आए थे किसी कारण से लेखपाल उपस्थित नहीं थे जिस कारण से जांच पूरी नहीं हो सकी जल्दी दोबारा जांच की जा सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा जब कई दर्जन ग्रामीणों ने अधिकारियों के सामने ही भ्रष्टाचार की सभी पोल को खोल कर रख दिया ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार की सभी बातें पूरे ग्रामीणों के सामने बताया अब देखने वाली बात होगी ग्राम प्रधान गंगाराम व संबंधित अधिकारियो पर क्या कार्रवाई होती है या ऐसे ही भ्रष्टाचार में सब कुछ चलता रहेगा या अधिकारी करेंगे कुछ कार्यवाही।
रिपोर्ट जिला क्राइम रिपोर्टर सत्येंद्र बहादुर सिंह रायबरेली
You must be logged in to post a comment.