उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही दारू पीकर भी सड़क पर नाटक दिखाता हुआ

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) लखनऊ के वृंदावन योजना सपना एंक्लेव के सामने उत्तर प्रदेश पुलिस का एक सिपाही दारू पीकर बीच सड़क पर नाटक दिखा कर अपने को अंग्रेजों के जमाने का जेलर बता रहा है इतना

 

नशे में है कि वह अपने आप चल भी नहीं सकता और ना ही अकेले घर पहुंच सकता है अगर पुलिस वालों का यही हाल रहा तो आम जनता का क्या होगा जबकि वहीं पर बगल में राजधानी कोरोना वायरस हॉस्पिटल है जहां पर पीजीआई थाने की पुलिस मौजूद रहती है वहीं पर चंद कदमों की दूरी पर सिपाही का नाटक चल रहा है दूसरों को समझाने वाले खुद नशे में धुत हैं और ना मुंह पर मास्क लगाए हुए हैं और पुलिस वाले दूसरों को बताते हैं कि करोना काल चल रहा है जबकि खुद ही खुलेआम करोना का उल्लंघन कर रहे हैं अब देखना यह है कि इस सिपाही को ऊपर के उच्चाधिकारी क्या सजा देते हैं

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य लखनऊ उत्तर प्रदेश