*शौर्य दिवस पर रामायण प्रश्नोत्तरी के साथ महाआरती का हुआ आयोजन*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद कस्बे में संचालित विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मन्दिर ढोलम रोड़ छीपाबडोद में मनाया शौर्य दिवस । विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम वन्दना सभा में पधारे हुए अतिथि चित्तौड़ प्रान्तीय सचिव किशन गोपाल कुमावत,बाराँ जिलाध्यक्ष गजानन्द नागर, प्रान्तीय योग प्रमुख एवं बाराँ जिला सचिव राजेंद्र शर्मा, बाराँ जिला मंत्री प्रमोद राठौर एवं अशोक जी आदि ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर मुख्य वक्ता अशोक जी ने बताया कि हमे जीवन में अच्छे कार्यों में रूचि रखकर उन्हें पूरे आत्म विश्वास के साथ करने से वह अवश्य सफल होते है ।

हमें प्रत्येक कार्य के प्रति जिज्ञासा रखते हुए मेहनत करने से ही लक्ष्य की प्राप्ति संभव है । हमें समाज में दूसरों को हानि पहुँचाए बिना आगे बढ़ना चाहिए एवं समय का सदुपयोग करना चाहिए । जिला सचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि 6 दिसंबर को ‘ स्वाभिमान दिवस’ भी कहा जाता है । क्योंकि हमारे देश पर अनेक आक्रांताओं द्वारा आक्रमण कर हमारी संस्कृति एवं आस्था के केन्द्रों को नष्ट-भ्रष्ट कर उनपर अन्य धार्मिक स्थल बनाए गए जिनमें राम जन्मभूमि पर बने राम मन्दिर को तोड़कर बनायी गयी बाबरी मस्जिद को इसी दिन 1992 में गिराकर हिंदू संस्कृति पर लगे कलंक को समाप्त किया गया । जिस पुनीत कार्य में हमारी संस्कृति के वाहक अनेक वीर सपूतों ने अपने प्राणोत्सर्ग किया । कार्यक्रम के अवसर पर ‘ स्पोकन इंग्लिश’ प्रमुख आचार्य पवन कुमार भील द्वारा अंग्रेजी भाषा में ‘रामायण प्रश्नोत्तरी’ का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी भैया/बहिनों ने बढ़े ही हर्षोल्लास के साथ प्रश्नों के उत्तर दिए । कार्यक्रम के अंत में घट-घट में निवास करने वाले श्री राम की प्रतिमा की महाआरती की गई। कार्यक्रम का संचालन रामनिवास नागर ने किया । जिलाध्यक्ष गजानंद नागर का स्वागत पारी प्रभारी राधेश्याम मीणा ने, जिला सचिव राजेंद्र शर्मा का स्वागत परीक्षा प्रभारी शानू प्रकाश चक्रधारी ने, जिला मंत्री प्रमोद राठौर का स्वागत कन्या भारती की अध्यक्ष बहिन संजना नागर ने, तथा प्रान्तीय सचिव किशन गोपाल कुमावत का स्वागत बाल संसद अध्यक्ष भैया हर्ष गोयल ने किया । अतिथियों का परिचय एवं आभार प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने किया । इस अवसर पर अजय नागर,सौरभ गुर्जर,धीरज नामा रघुवीर कुशवाह,सन्तालाल कुशवाह,पुरुषोत्तम चक्रधारी कुलदीप पांचाल मीनाक्षी सिसोदिया,अंतिम गोठानिया, पूजा सेन,कविता नागर, केदार नागर, भूलेश नागर,पूनम यादव,सोनम यादव,रानी राव,पूजा चन्देल, ज्योति नागर आदि उपस्थित थे ।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद