राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में कस्बे के वार्ड नं 23 में 23 नवम्बर 2019 को स्वर्गीय हीरालाल पुत्र गणेशराम कुशवाहा का स्वर्गवास हुवा जिसकी चारो पुत्रों भंवरलाल लक्ष्मीचन्द ताराचंद व रमेश द्वारा पड़गी रश्म का कार्यक्रम 4 दिसम्बर 2019 को रखा गया कार्यक्रम में चारो पुत्रों द्वारा पहरावणी प्रथा बन्द करने पर उपस्थित पत्रकार जितेन्द्र कुशवाह पत्रकार ने बताया कि यह कुशवाह समाज मे म्रत्यु उपरांत की जाने वाली पहरावणी व फिजूलखर्ची पर रोक लगाने का पहला प्रयास रहा है जिसकी लगभग दो दर्जन गाँवो से पधारे लोगो में कन्हैया लाल, चंपालाल, प्रेम बिहारी ,रामचंद्र ,अवधेश, जगदीश प्रसाद सहित गांव से गांव के कोतवाल व समाज के प्रेम बिहारी भंवरलाल, प्रताप रामलाल, राजू ,अमृत, जगदीश प्रसाद सहित गांव के लोगों ने कार्य को बहुत सराहा व बताया कि इस अनोखी पहल से समाज का विकास होगा व व्यर्थ की फिजूलखर्ची पर रोक लगेगी वही अंत में रात्रि के समय दिवंगत आत्मा की शांति हेतु भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया।
छीपाबड़ौद कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.