राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पछाड़ के हरनावदा जागीर में बने मेघवाल समाज छात्रावास में इंटरलोकिंग लगाने को लेकर सरपंच प्रतिनिधि एवं जिला महासचिव कांग्रेस बारां मुलचंद शर्मा को राष्ट्रीय मेघवाल परिषद तहसील छीपाबडौद के पदाधिकारियो ने ग्राम पंचायत पछाड़ के सरपंच प्रतिनिधि मूलचन्द शर्मा को माला पहनाकर स्वागत सम्मान करने के बाद ज्ञापन दिया गया।कार्यालय प्रभारी सोहन मेघवाल ने बताया कि ज्ञापन में छात्रावास परिसर में इंटरलॉकिंग करवाने और शौचालय बनाने की मांग की गई! सरपंच प्रतिनिधि ने शीघ्र कार्य शुरू करवाने की बात कही गई!इस अवसर पर परिषद के संस्थापक प्रदेशाध्यक्ष नन्दलाल केसरी, प्रदेश रक्तदान प्रभारी गोकुल मेघवाल,तहसील छीपाबडौद कार्यालय प्रभारी सोहन मेघवाल कंपाउडर ऑडिटर प्रकाशचंद मेघवाल कनिष्ठ लिपिक,उपाध्यक्ष हरिओम मेघवाल अध्यापक,धनराज मेघवाल पंचायत सहायक सहित उपस्थित रहे!
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.