नगर पालिका परिषद जलालपुर में हो रहे घटिया निर्माण की आये दिन कोई न कोई तस्वीर सामने आ रही है जिससे नगर पालिका परिषद जलालपुर में हो रहे भ्रष्टाचार और घोटाले की पोल खुलती जा रही है लेकिन फिर भी अधिकारी मौन हैं।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या। ये तस्वीर मोहल्ला उसमापुर में स्थित बड़ी दरगाह के सामने की जो जलालपुर का बहुत मशहूर धार्मिक स्थल है आये दिन सैकड़ों की संख्या में लोग आते जाते हैं । औऱ अब लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही है जलालपुर नगर पालिका में निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता हो रही है हर जगह पीले ईंट और सफेद बालू से निर्माण हो रहा है और जिला प्रशासन की इतनी सख्ती के बावजूद पालिका प्रशासन अपनी मनमानी से बाज़ नही आ रहा है ठेकेदार और पालिका प्रशासन की मिलीभगत से घटिया सामग्री का प्रयोग धड़ल्ले से हो रहा है सारा निर्माण कार्य मानक के विपरीत हो रहा है सरकारी धन का बंदरबांट हो रहा है जलालपुर नगर पालिका में हो रहे और हो चुके सारे निर्माण कार्यों की जांच होनी चाहिए।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।