पटवारी सहायकों ने कार्य अवधि बढ़ाने को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित तहसील मुख्यालय पर पटवारी सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन ग्राम प्रतिहारी पटवारी सहायक मुख्य संगठन छिपाबड़ोद तहसील अध्यक्ष शीतल लाल मेघवाल पर पूर्ण जानकारी देते हुए बताया गया है कि कार्यालय तहसील छिपाबड़ोद में कार्यरत पटवारी सहायक प्रतिभागियों को राज्य सरकार द्वारा मां से जून 2017 को धरना प्रदर्शन के द्वारा आश्वासन में हमारे 4 माह से बढ़ाकर 10 महीना किया गया था और उसे सरकार ने घटाकर वापस कर दिया और वेतन आ गया है जो हमारे किसी भी मजदूरी से कम है क्योंकि 12 महीना कार्य करते हैं जो सरकार द्वारा नरेगा श्रमिक मजदूरी से कई गुना कम है के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय ने अपनी संकल्प यात्रा के दौरान तहसील छिपाबड़ोद में कहा था कि हमारी सरकार आने के बाद अब पटवारी सहायकों को अंशकालीन पद से पूर्णकालिक कर दिया जावेगा कार्य करने की स्वीकृति दे दी जावेगी जिसे आज 2 वर्ष पूरे हो चुके हैं लेकिन हम गरीबों के बाद को नहीं सुना हमारी कार्य अवधि 4 माह से बढ़ाकर 10 माह किया जावे तथा हमारा मानदेय हर महा दिया जावे पटवार घर व तहसील कार्यालय में काम करने की अनुमति दी जावे व नरेगा मजदूरी के अनुसार हर माह ₹6000 वेतन दिलाया जावे जिसकी आज हम सब ग्राम प्रतिहारी होने प्रतिलिपि मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार राजस्व विभाग अजमेर और जिला कलेक्टर महोदय को भी भिजवा दी गई है सभी पटवारी सहायकों प्रतिहार इन्होंने मुख्यमंत्री के नाम छिपाबड़ोद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अपनी जायज मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान समस्त ग्राम प्रति आरे पटवारी सहायक मुख्य संगठन तहसील अध्यक्ष लाल मेघवाल मांगीलाल चित्र लाल पटवार मंडल कचनारिया राम कल्याण बेरवा श्री लाल लोधी रामगोपाल मदनलाल माधवलाल प्रतिहारी गग समेत प्रतिहारी मौजूद रहे

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारा छिपाबड़ोद